छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, हार्वेस्टर से टकराई बाइक, 1 का सिर कटा दूसरे का सिर फंसा, 3 की मौत : छत्तीसगढ़ में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल बाइक सवार तीन युवक हार्वेस्टर से जा टकराया जिससे हार्वेस्टर के दातों में युवक फंस गए। एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि एक युवक का गण कांटे में फंसकर लटक रहा। यह दृश्य रूह कपाने वाला था। घटना शक्ति जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर दिया है। जीने प्रशासन समझने का प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 10 से बढ़कर हुआ 20 लाख, कम ब्याज प्रोसेसिंग फीस फ्री
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:30 बजे के आसपास तीन युवक बाइक में सवार होकर सतगढ़ से जैजैपुर की ओर जा रहे थे। वे लोग जयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित मिशन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने की ओर से आ रही हार्वेस्टर से टकरा गए।
इसे भी पढ़े :-आकाशीय बिजली से फटा जेब में रखा मोबाइल, फटा सीना, हुई मौत
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, हार्वेस्टर से टकराई बाइक, 1 का सिर कटा दूसरे का सिर फंसा, 3 की मौत : इतनी जबरदस्त थी कि किसी को कुछ करने का मौका ही नहीं मिला और तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि दूसरे का सर हार्वेस्टर के धान काटने वाले दातों में फस गया। घटना की सूचना 112 को मिली वह तत्काल मौके पर पहुंचा और शव को अपने वाहन में रखा| इसी दौरान मौका पाकर चालक हार्वेस्टर लेकर फरार हो गया| जिसे पुलिस रविवार को पकड़कर लाई है|
इसे भी पढ़े :-पत्नी तीनों बच्चों को लेकर चली गई मायके, हताश पति ने लगाई फांसी, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दो युवक नागेश्वर चंद्रा पिता दाऊलाल चंद्रा तथा शेर सिंह सिदार पिता परदेशी सिदार सतगढ़ के थे जबकि एक युवक रायगढ़ जिले का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और उत्सव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया था |
दिनदहाड़े अपहरण शिक्षिका का अपहण, डरा-धमका कर जबरदस्ती किया विवाह, युवती को ढूंढने का प्रयास जारी