राह चलती महिला की पिटाई, फिर एक दर्जन कुत्तों से कटवाया, पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी पर मामला दर्ज़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी द्वारा एक महिला को चप्पलों से पीटने और अपने पालतू कुत्तों से हमला करवाने का मामला दर्ज किया गया है। इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
जानकारी के अनुसार, सिलयारी कुरूद मुख्य मार्ग पर स्थित एलएम पोल्ट्री फार्म की संचालक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह 12 से 15 खूंखार आवारा कुत्तो को रोजाना शाम को सड़क पर छोड़ देती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कुत्ते पोल्ट्री फार्म का सड़ा मांस और अंडे खाकर इतने आक्रामक हो चुके हैं कि राह चलते लोगों को काट लेते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
इसे भी पढ़े :-गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंदिर निर्माण : विरोध में आया सतनाम कल्याण समिति, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहां सिद्धांतों के विपरीत हो रहा निर्माण
राह चलती महिला की पिटाई, फिर एक दर्जन कुत्तों से कटवाया, पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी पर मामला दर्ज़ : मंगलवार को सरस्वती चक्रधारी नामक महिला अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ ईंट भट्टा जाने के लिए निकली थी। रास्ते में पोल्ट्री संचालक की बेटी विन्नी मसीह अपने कुत्तों के साथ रोड पर टहल रही थी। इस दौरान कुत्तों ने राहगीरों को दौड़ाना शुरू कर दिया। यह देख पुष्पेंद्र ने वीडियो बनाना शुरू किया और उसकी मां सरस्वती ने आपत्ति जताई। इससे बौखलाकर बिन्नी मसीह ने न सिर्फ चप्पल निकालकर दोनों पर हमला किया, बल्कि कुत्तों को उन पर छोड़ दिया, जिससे महिला और उसका बेटा घायल हो गए।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में नहर किनारे मिली युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में लाश, जाँच में जुटी पुलिस
पीड़िता सरस्वती चक्रधारी ने सिलयारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। चौकी प्रभारी जितेंद्र डहरिया ने बताया कि विन्नी मसीह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई और पोल्ट्री फार्म के कुत्तों को हटाया नहीं गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई लोग कुत्तों के हमले और संचालिका के दुर्व्यवहार का शिकार हो चुके हैं। यह मामला न केवल पशुपालन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह कानून व्यवस्था को धता बताकर खुलेआम लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।
जांजगीर : जिसने घर में खिलाया खाना उसी के साथ किया गैगरेप, अन्य राज्य भाग रहे 4 आरोपी गिरफ्तार