घरों के बाहर सूखा रहे अंडर गारमेंट्स की चोरी, लोग परेशान, घटना कैमरा में कैद : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां घरों के बाहर सूखा रहे लेडिस, जेन्स के अंडर गारमेंट्स और कपड़ों की चोरी हो रही. चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पूरा मामला एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी
वायरल वीडियो में बाइक से तीन युवक एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में आते दिख रहे और एक-एक कर घरों के सामने सूख रहे जीन्स, शर्ट और टीशर्ट के अलावा महिलाओं और पुरुष के अंडर गारमेंट्स की चोरी कर रहे. कुछ जागरूक लोगों ने इस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया है, ताकि कॉलोनीवासी ऐसे चोरों से सतर्क रहे.
इसे भी पढ़े :- आर्थिक तंगी इतनी की करना पड़ा बेटी का सौदा, जाने पिता की बेबसी की कहानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि कपड़ा चोरी की घटना से कॉलोनीवासी परेशान हैं. चोर घर के बाहर रखे महिला और पुरूष के कपड़ों के अलावा उनके अंडर गारमेंट्स को भी चोरी कर ले जा रहे हैं. वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Mobile Personal Loan App : बस 2 मिनट अपने मोबाइल से ले 5 लाख तक लोन घर बैठे!