नई दिल्ली
भारत में आज नए स्मार्टफोन ब्रांड ने दस्तक दी है, जिसका नाम AI+ है. ये ब्रांड NxtQuantum Shift Technologies कंपनी के अंदर काम करेगा. इस कंपनी के CEO और फाउंडर माधव सेठ हैं, जो पहले Realme की भी कमान संभाल चुके हैं. AI+ के तहत Pulse और Nova 5G हैंडसेट को लॉन्च किया गया है.
Ai+ Pulse की शुरुआती कीमत 4999 रुपये है, जिसमें 4GB Ram और 64GB स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा दूसरे वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये है. इस हैंडसेट की पहली सेल 12 जुलाई को होगी.
Ai+ Nova 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसकी पहली सेल 13 जुलाई से शुरू होगी. इन दोनों स्मार्टफोन में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो 10 हजार रुपये के मोबाइल के अंदर मिलते हैं.
मिलेंगे कई खास फीचर्स और AI सर्च
AI+ के स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड, प्राइवेट स्पेस और AI सर्च जैसे ऑप्शन मिलते है, जो इसे दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं.
डैशबोर्ड की मदद से आप ऐप्स की परमिशन समेत कई इंफोर्मेशन को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेसी में प्राइवेट स्पेस दिया है, जिसमें आप दूसरे से छिपाकर ऐप्स और अन्य डेटा को स्टोर कर सकते हैं. इसमें AI सर्च का अलग ऑप्शन है.
प्राइवेसी का रखा ध्यान और Google के साथ पार्टनरशिप
कंपनी के CEO और फाउंडर ने बताया कि इन हैंडसेट में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा है. डेटा को इंडिया में स्थित सर्वर पर स्टोर किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने Google Cloud India के साथ पार्टनरशिप की है. इस स्मार्टफोन को ब्लोटवेयर ऐप्स से फ्री रखा है.
AI+ Nova 5G का डिस्प्ले
AI+ Nova 5G में 6.7 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेस रेट्स मिलता है. इसमें नॉच कटआउट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है.
AI+ Nova 1 5G का प्रोसेसर और रैम
AI+ Nova 5G में Unisoc T8200 चिपसेट का यूज किया है. इसमें यूजर्स को 6GB/8GB Ram के ऑप्शन मिलते हैं.साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें 1 TB तक का SD Card लगा सकते हैं. यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड NxtQuantum OS पर काम करेगा.
AI+ Nova 5G का कैमरा
AI+ Nova 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
AI+ Pulse स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
AI+ Pulse में 6.75 Inch का HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. माधव सेठ ने बचाया है कि इसमें Data Encryption की सुविधा मिलती है.
AI+ Pulse में Unisoc T615 चिपसेट का यूज किया है, जिसको Antutu Score 262K है. इसमें 4GB/6GB Ram मिलती है. साथ ही 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. जरूरत पड़ने पर 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें Bloatware ऐप्स नहीं मिलेंगे. 50MP का रियर कैमरा दिया है.
इतने लोग यूज करते हैं 2G फीचर्स फोन
400 मिलियन लोग अभी भी 2G फीचर्स फोन का यूज करते हैं. ऐसे में कंपनी ने Ai+ Pulse स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो ग्रामीण लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है और यह उनकी जरूरत को भी पूरा करेगा. ये जानकारी माधव सेठ ने अपने इवेंट में दी.