विदेश में छत्तीसगढ़ की बेटियां बढ़ाएंगी मान, एशिया कप सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप में पहुंची पामगढ़ की शालू और बीजापुर की चंद्रकला

छत्तीसगढ़ की बेटियाँ आज खेल के मैदान से लेकर हर क्षेत्र में अपनी मेहनत, निष्ठा और जज्बे से नया इतिहास रच रही हैं। राज्य सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ की शालू डहरिया भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगी, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। वही बीजापुर जिले की धरती एक बार फिर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रही है। जिले के आवापली गांव की होनहार खिलाड़ी चंद्रकला तेलम का चयन भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में एशिया कप सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है।  जो 14 से 20 जुलाई तक शियान, चीन में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार राज्य के युवाओं के लिए शिक्षा, रोजगार, खेल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेष अवसर उपलब्ध करा रही है।

 

इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे

 

See also  प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु नहीं

खास बात यह है कि भारतीय टीम के कोच के रूप में बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक  सोपान कर्णेवार की नियुक्ति हुई है। इससे पहले भी श्री कर्णेवार के कोचिंग में जिले के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।भारतीय टीम का गठन कई कठिन चयन परीक्षाओं के बाद हुआ है। चंद्रकला तेलम को अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), नागपुर, श्रीनगर एवं इंदौर में आयोजित चयन परीक्षण और विशेष कोचिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। वही जांजगीर जिला के छोटे से गाँव की रहने वाली शालू डहरिया ने बहुत कम संसाधन होने के बावजूद कठिन परिश्रम करते हुए कामयाबी हासिल की है | शालू ने अब तक 11  नेशनल खेल चुकी है| जिसमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू, राजस्थान, पंजाब, ओड़िसा आदि शामिल है| इस दौरान उसे कई बार स्वर्ण पदक भी मिले है | दोनों खिलाडियों को भारतीय दल ने नई दिल्ली में अंतिम प्रशिक्षण के बाद 13 जुलाई को शियान, चीन के लिए रवाना किया जाएगा।

See also  CG : बेटी की शादी के लिए उधार पैसों को चुकाने जा रहा था बुजुर्ग, धक्का देकर लूट 2.50 लाख

 

बीजापुर और जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर ने भी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेता टीम को वर्ल्ड कप सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।चंद्रकला और शालू डहरिया की यह उपलब्धि जिले की अन्य बेटियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

 

 

 

सामाजिक, प्रशासनिक के बाद मुख्यमंत्री ने थम्हा हाथ, अब शालू की उड़ान हुई पक्की, पामगढ़ में जश्न का माहौल