रायपुर के 3 युवकों की धमतरी के मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के पास 8 से 10 हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. हमले में दो अन्य युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार, हमलावरों में एक नाबालिग भी शामिल था. अर्जुनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार व चाकू बरामद किए हैं. मामले की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार, ढाबे पर पहले से ही कुछ लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. इस दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी विवाद में शामिल हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद कुछ हमलावरों ने धारदार हथियारों से तीनों युवकों पर हमला कर उनकी जान ले ली और फरार हो गए. इस ढाबे के आसपास रेत माफिया की गतिविधियों की भी चर्चा है, जिससे क्षेत्र में तनाव बना रहता है.
फिलहाल, हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.