Bigg Boss 19 में अपना दम दिखाएंगी Mahabharat की ‘कुंती

नई दिल्ली
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बिग बॉस टीवी के इतिहास के सबसे पसंदीदा शोज में से एक रहा है। विवादों में रहने के बावजूद इस शो ने हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है। जल्द ही बिग बॉस सीजन 19 शुरू होने वाला है और दर्शक बस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन कैद होने वाला है। 

जैसा कि आपको मालूम हो कि इसी साल बिग बॉस 18 को अपना विनर मिला था और खिताब करण वीर मेहरा ने जीता था। तब से बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 का इंतजार हो रहा है। हालांकि, इस बार ओटीटी की बजाय सीधे टीवी का बिग बॉस सीजन 19 आ रहा है। अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन मनोरंजन जगत में ऐसी चर्चा है कि इस बार टीवी के कई बड़े धुरंधर अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए तैयार हैं। 

कुंती बिग बॉस 19 से करेंगी कमबैक?
इन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गए हैं। जिन दो नए कथित कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है, वे टेलीविजन वर्ल्ड के नामी चेहरे हैं। हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो हैं शफक नाज (Shafaq Naaz) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat)। शफक को स्टार प्लस के पौराणिक शो महाभारत (Mahabharat) में कुंती के किरदार से लोकप्रियता मिली थी। वह कई शोज में नजर आ चुकी हैं। कुछ समय से वह लाइमलाइट से दूर थीं। सास बहू और साजिश के मुताबिक, अब शफक बिग बॉस 19 से कमबैक करेंगी। 

पारस भी बनेंगे शो का हिस्सा?
शफक नाज के साथ-साथ दूसरा नाम पारस कलनावत का भी आ रहा है, जिन्हें अनुपमा में समर के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली थी। वह कुंडली भाग्य में भी नजर आ चुके हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वह खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में आएंगे, मगर अब उनके बिग बॉस 19 में हिस्सा बनने की चर्चा है। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने बिग बॉस 19 का ऑफर ठुकरा दिया है। फिलहाल, अभी तक दोनों के शो का हिस्सा बनने की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। 

 

Join WhatsApp

Join Now