काफा नेशंस कप के लिए छेत्री संभावितों में शामिल नहीं

कोलकाता
भारतीय फुटबॉल टीम के नये कोच खालिद जमील ने पद संभालते हुए टीम में बदलाव किये हैं। इसी के तहत ही काफा नेशंस कप के लिए भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री को शामिल नहीं किया गया है। वहीं डूरंड कप में बेहतर प्रदर्शन करने पर डिफेंडर सुनील बेंचमिन को शामिल किया गया है। छेत्री ने 2024 में संन्यास के बाद से ही इस साल की शुरुआत में संन्यास से वापसी की थी और उन्हें टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीदें थीं। काफा नेशंस कप 29 अगस्त से ताजिकिस्तान के हिसोर में खेला जाएगा। छेत्री को इसके लिए संभावित 35 खिलाड़ियो की संभावित सूची में भी शामिल नहीं किये जाने का कारण नहीं बताया गया है। न तो खिलाड़ी की ओर से और न ही महासंघ की और से कुछ कहा गया है। 
महासंघ ने कहा कि इस मामले में मुख्य कोच को ही जानकार होगी। वहीं कोच ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। छेत्री की ऐसे समय पर अनदेखी हुई है जब उनके क्लब बेंगलुरु एफसी ने हाल ही में इंडियन सुपर लीग आयोजन को लेकर संशय के कारण पहले टीम और फिर कर्मचारियों के वेतन रोक दिए। इसके पीछे पैसे की कमी को कारण बताया था। वहीं कहा जा रहा है कि फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड और अखिल भारतीय फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के बीच समझौते के विस्तार को लेकर जारी गतिरोध के कारण ऐसा हुआ है। इससे आईएसएल का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है। 

 

Join WhatsApp

Join Now