छत्तीसगढ़ के आसमान में गिरा अजीबोगरीब उपकरण, मचा हडकंप, कब्जे में लेकर जांच शुरू

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से अचानक एक अजीबोगरीब मशीननुमा वस्तु गिर गई। तेज आवाज के साथ जमीन से टकराई इस धातु जैसी संरचना को देखकर ग्रामीण सहम गए और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

ग्रामीणों ने जब करीब जाकर देखा तो पाया कि वह मशीन किसी यांत्रिक उपकरण जैसी लग रही थी, जिस पर कुछ विदेशी भाषा में जिस पर “Upper Weather Atmosphere, Meteorological Department” और “South Africa Manufacturing” शब्द अंकित था। लोग उसे हैरानी और कौतूहल से देख रहे हैं। गांव में इस रहस्यमयी गिरावट को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ इसे अंतरिक्ष से गिरा उपकरण मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह किसी मौसम वैज्ञानिक प्रयोग का हिस्सा हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उस वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

See also  मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना से जुड़ेगा ग्रामीण अंचल

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह उपकरण कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था। पुलिस और संबंधित विभाग इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांचने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें।