जांजगीर जिला के पामगढ़ में लीlलागर नदी में ढाबाडीह के पास बने एनीकट में एक बहे युवक का शव घटना स्थल से 1 किमी दूर कोसीर के पास मिला | प्रशासन की टीम पिछले 27 घंटे से युवक की तलास कर रही थी | पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे कि सोमवार की सुबह 11:00 के आसपास धनगांव निवासी पारस कुर्रे पिता बरातु कुर्रे उम्र 25 वर्ष को एनीकेट को साइकल के साथ पार कर रहा था। इसी दौरान वह पानी में बह गया। जिसे एनीकेट के दूसरे सिरे पर नहा रहे सनी खूंटे और विद्यार्थी ने देख लिया। दोनों ने उसे अपने स्तर में बचाने की। तेज बहाव के कारण उसे सफलता नहीं मिली। जिसके उन्होंने युवक का साइकल को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी थी। तब से युवक की तलश जारी थी |
नदी में बहे लापता युवक की तलाश जारी, SDRF टीम का रेस्क्यू जारी