जांजगीर : लापता उपसरपंच के परिजनों ने किया चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात

सक्ती जिले की महानदी किनारे बसे करही गांव में उप सरपंच महेंद्र बघेल शनिवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। वही मामले को 40 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का सब्र का बाँध टूटा और बिर्रा बस स्टैण्ड में चक्काजाम कर दिया है।

 

गौरतलब हो कि करही के उपसरपंच को गायब हुए 40 घंटे से अधिक होने को है लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली है,चांपा एसडीओपी कल देर रात तक थाना में ही बने रहे वही पुलिस कि अलग-अलग टीम बनाकर तलाश कि जा रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। वही उपसरपंच महेंद्र बघेल कि हत्या कि आशंका जताई जा रही है, देर रात तक 8 संदिग्धो को पुलिस पकड़कर पुछताछ कर रही हैं। वही 40 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक उपसरपंच कि पता नहीं चलने पर परिजनों और ग्रामीणों का सब्र का बाँध टूटा है, बिर्रा चौक में चक्काजाम कर दिया है|

 

लापता उपसरपंच के परिजनों ने किया चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात

Join WhatsApp

Join Now