एंड्रायड फोन में कैसे वापस लाए खोया हुआ डेटा

क्यार आपके फोन का डेटा खो गया है, या फिर आपकी कोई जरूरी फाइल फोन से डिलीट हो गई है इसके लिए अपना सर पकड़कर बैठने की बजाए डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉरल कीजिए जो एंड्रायड फोन में खोई हुई फाइल दोबारा ले आएगा। इसे यूज करना बेहद आसान है। अक्स र धोखे से या फिर किसी टेक्निमकल फॉल्टा की वजह से फोन की फाइलें या तो डिलीट हो जाती हैं या फिर हमें दिखती नहीं हैं। फोन की फाइल को वापस सर्च करने के लिए आपको कई सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर आप खरीद सकते हैं तो कुछ फ्री यूज कर सकते हैं। हम यहां फ्री डेटा रिकवरी से फाइल सर्च करने का आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप किसी भी एंड्रायड फोन की फाइल रिकवर कर सकते हैं।

सबसे पहले 7डाटारिकवरी डाॅट काॅम में जाकर पीसी या फिर लैपटॉप में फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। इसके बाद अपने फोन को डेटा केबल की मदद से पीसी से कनेक्टा करिए। पीसी से कनेक्टइ करने के बाद फोन को सॉफ्टवेयर ओपेन करके उसे स्कैमन करिए। स्कै न के टाइम आपके सामने जो भी फोन का डेटा खोया होगा उसका एक प्रिवियू आ जाएगा अब आप जो डेटा रिकवर करना चाहते हैं उसके बॉक्सा के सामने टिक मार्क लगा दें। टिक मार्क लगाने के बाद नीचे दिए गए सेव ऑप्श न पर क्लि क करिए। आपके फोन में वहीं डेटा फिर से आ जाएगा।

See also  Mivi ने अपने नए AI बड्स किए लॉन्च