पामगढ़ : पागल बंदर पहुंचा गांव, लोगों पर कर रहा है हमला, घरों में घुसकर मचा रहा आतंक, दहशत में ग्रामवासी

जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम हेडसपुर में पिछले कुछ दिनों से एक पागल बंदर मंडरा रहा है। बंदर किसी के भी घर में बेधड़क घुस जा रहा है। और सामानों को बिखर रहा है। अगर कोई व्यक्ति उसे दिख जाता है तो उस पर हमला करने के लिए दौड़ आता है। जिससे ग्रामवासी दहशत में है। प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद भी अभी तक उनके तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। जिससे ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में छोटे-छोटे बच्चे गली में हमेशा खेलते रहते हैं। जिन्हें बंदर द्वारा नुकसान पहुंचाने का डर हमेशा बना रहता है। फ़िलहाल ग्रामवासी बंदर के डर से घरों का दरवाजा बंद करने पर मजबूर हो गए हैं। जब भी कोई किसी काम से घर का दरवाजा खोलना है वैसे ही बंदर हमला करने के लिए दौड़ता है। ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस पागल बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिससे गांव में कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।

See also  महाराष्ट्र पासिंग कार से 3 करोड़ कैश बरामद, रायपुर से नागपुर ले जाई जा रही थी रकम

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार के सुबह बस्ती पारा में पीपल पेड़ पर बैठा था। इसी दौरान उसे रास्ते में एक व्यक्ति दिख गया जिसे वह काफी दूर तक दौड़ाया। वहीं वह व्यक्ति डंडे से बंदर को भागने की कोशिश भी किया लेकिन बंदर पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह व्यक्ति घर में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वह लोगों के घरों में घुसकर इधर-उधर करने लगा। काफी मशक्कत के बाद बंदर घर से बाहर निकालता है और फिर दूसरे घर की ओर चला जाता है। शाम तक यह बंदर घरों के इर्द-गिर्द घूमता रहा। दिन ढलने के बाद वह बड़े पीपल पेड़ में चढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पागल बंदर अन्य बंदरों से अलग है। यह बंदर काफी बड़ा होने की वजह से लोग दहशत में है। गांव में बहुत से बंदर आते हैं लेकिन वह झुंड बनाकर आते हैं। लेकिन यह बंदर अकेला ही है। अकेले ही गाँव में घुम रहा है| इसे जल्द ही नही पकड़ा गया तो किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता|

See also  जांजगीर जिले में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भीम आर्मी व रेजिमेंट ने किया प्रदर्शन