इन 5 बॉडी पार्ट्स पर लगाएं परफ्यूम, पूरे दिन महकती रहेंगी आप

असल राज यह है कि आप परफ्यूम कहां लगाते हैं। शरीर के कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जो ज्यादा गर्म रहते हैं या जिनमें ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा होता है। इन हिस्सों से निकलने वाली गर्मी परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक टिकाए रखती है। तो आइए जानते हैं कि शरीर के कौन-कौन से हिस्से पर परफ्यूम लगाने से आप पूरे दिन महकते रह सकते हैं।

कॉलर बोन
कॉलर बोन यानी गले और कंधे का हिस्सा परफ्यूम लगाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह मानी जाती है। यहां परफ्यूम को फैलने और सैटल होने के लिए ज्यादा जगह मिलती है। खासकर तब जब आप स्ट्रैपी टॉप या डीप नेकलाइन वाले कपड़े पहनती हैं। हवा के लगातार संपर्क में रहने की वजह से खुशबू ज्यादा देर तक टिकी रहती है।

बाल
बाल खुशबू फैलाने का सबसे असरदार जरिया हैं। अगर आप चाहें तो थोड़ा-सा परफ्यूम सीधे बालों पर छिड़क सकती हैं या फिर अपने हेयर ब्रश पर परफ्यूम स्प्रे करके उससे बालों को संवार सकती हैं। इस तरह जब भी बाल हवा में लहराएंगे, आपकी खुशबू हर तरफ फैलेगी और लंबे समय तक बनी रहेगी।

See also  नए साल 2026 में शनि देव करेंगे स्वर्ण चरणों से प्रवेश, इन 3 राशियों को बरतनी होगी खास सावधानी

कानों के पीछे की नसें
कानों के पीछे की जगह परफ्यूम लगाने का पुराना और कारगर तरीका है। यहां की नसें त्वचा के काफी करीब होती हैं और गर्मी जल्दी फैलाती हैं। यही वजह है कि यहां परफ्यूम लगाने से इसकी खुशबू देर तक बनी रहती है। यही कारण है कि कई महिलाएं पार्टी या इवेंट से पहले कानों के पीछे परफ्यूम लगाना पसंद करती हैं।

कोहनी के अंदर
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि कोहनी के अंदर पसीना जल्दी आता है? यही गर्माहट आपके परफ्यूम को असरदार बनाती है। जब आप इस हिस्से पर परफ्यूम लगाती हैं तो खुशबू पूरे दिन धीरे-धीरे फैलती रहती है।

घुटनों के पीछे
बिलकुल कोहनी की तरह घुटनों का पिछला हिस्सा भी परफ्यूम के लिए सही जगह माना जाता है। यहां से शरीर की गर्मी बाहर निकलती रहती है, जिससे खुशबू टिके रहने में मदद मिलती है। खासकर अगर आप स्कर्ट या ड्रेसेस पहनती हैं तो यह तरीका बेहद कारगर साबित होता है।

See also  महिलाओं के लिए हैं ये योगासन, पीसीओडी से मिलेगा छुटकारा

गले के पास
गले के पास परफ्यूम लगाना भी एक स्मार्ट ट्रिक है। अगर आप बाहर कहीं लंबे समय के लिए जा रही हैं और परफ्यूम की बोतल कैरी नहीं कर सकतीं, तो कॉटन बड पर परफ्यूम छिड़ककर साथ रख लें। जरूरत पड़ने पर हल्का-सा टचअप गले के पास करें और फिर से महक उठें।

कलाई
कलाई पर परफ्यूम लगाने का सबसे आम तरीका है। लेकिन ध्यान रखें, परफ्यूम स्प्रे करने के बाद कलाईयों को आपस में न रगड़ें। ऐसा करने से खुशबू जल्दी उड़ जाती है। बस हल्का स्प्रे करें और उसे सूखने दें।

नाभि
नाभि भी शरीर का गर्म हिस्सा है और यहां परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है। कई मॉडल्स और अभिनेत्रियां इस ट्रिक का इस्तेमाल करती हैं। खासकर गर्मियों में यह तरीका बहुत फायदेमंद है।