पामगढ़ : घर में घुसा सांप दहशत में परिवार, स्नेक कैचर चंदन ने पकड़ा और छोड़ा जंगल में

घर में घुसा सांप दहशत में परिवार, स्नेक कैचर चंदन ने पकड़ा और छोड़ा जंगल में

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आए दिन किसी न किसी घर में सांप घुस आता है। परिवार वाले डर के मारे लोगों को बुलाते हैं और वह सभी मिलकर उसे जान से मार देते हैं। लेकिन पामगढ़ के ग्राम पंचायत रसौटा में स्नेक कैचर चंदन प्रसाद बर्मन नाम का एक व्यक्ति है जो सांप को आसानी से पकड़ कर जंगल में छोड़ देता है। वह लोगों से अपील करता है कि घर में अगर सांप घुस जाए तो घबराने जरूरत नहीं है उसे तत्काल कॉल करें वह पहुंच जाएगा और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए उसे पकड़ लेगा और जंगल में छोड़ देगा। जिस किसी भी को कोई हानि नहीं होगी।

 

पिछले दिनों ग्राम रासोटा में लकेश्वर चौहान ने फोन पर स्नेक कैचर चंदन को बताया कि उसके घर में सांप घुस गया है। जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। सांप अलमारी के नीचे बैठा हुआ है जिसकी वजह से कमरे में जाने से सभी डर रहे हैं। जिस पर चंदन मौके पर पहुंचता है और 1 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को काबू कर लेता है और उसे बोरी में भरकर जंगल में छोड़ देता है। जिससे परिवार के किसी भी सदस्य को और ना ही उसे सांप को कोई हानि पहुंची।

 

स्नेक कैचर चंदन ने बताया कि यह सांप धमना था। जो जहरीला नहीं होता है। यह सांप मुख्य रूप से चूहा और पक्षियों को अपना शिकार बनाता है। इसी की तलाश में वह घरों तक पहुंच जाता है। चंदन प्रसाद बर्मन ने लोगों से अपील की करते हुए कहा कि जब भी अगर किसी के घर में सांप घुस जाए तो उसे करने के बजाय उनसे संपर्क कर लें वह आसानी से बिना किसी को नुकसान पहुंचा सांप को घर से निकाल लेगा और जंगल में छोड़ देगा जिससे दोनों का जीवन बच जाएगा।

 

स्नेक कैचर चंदन प्रसाद बर्मन ग्राम पंचायत रसौटा का रहने वाला है| वह रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है | चंदन आध्यात्मिक प्रवित्ति का व्यक्ति है| जिसकी वजह से वह सभी जीवों को सामान मानता है| अब तब उन्होंने कई दर्जन सांप को घरों से निकाल कर जंगलों में छोड़ है| उनका मोबाइल नंबर 98278 55540 है |

 

 

पामगढ़ : करवा चौथ पर महिलाओं के लिए आकर्षक फोटो वाला चुडा, एक झलक में आएगा पसंद  

Join WhatsApp

Join Now