जांजगीर जिला में पिस्टल के साथ 5 युवक मुख्य मार्ग की दुकान में डकैती करने निकले थे| जिसे समय रहते दुकान मालिक ने नाकाम कर दिया | सूचना के बाद रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़े गए युवकों के पास से जो हथियार मिले उससे वह भी हैरान हो गए| फ़िलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है| आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 907/25 धारा 331(4),305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296,351 बीएनएस, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है | आरोपियों के कब्जे से 01नग पिस्टल, 05 नग कारतूस, 01 नग चाकू, 01 नग मोबाइल , 02 नग सब्बल , 02 नग नकाब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया है|
पिस्टल के साथ डकैती का प्रयास
पिस्टल के साथ डकैती का प्रयास : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05/10/25 को राहुल अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंडी् रोड जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05/ 10 /2025 के रात्रि 2:00 बजे दुकान के शटर के तोड़ने की आवाज आने पर वह अपने पिता के साथ घर के बाहर आकर देखा तो दुकान के शटर को तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे जो प्रार्थी को देखकर तीनों भाग गए जिन्हें रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़े है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विविचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना पकड़े गए आरोपी मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर ,चमन हितेश दिनकर से पूछताछ मेमोरेंडम कथन लिया जिन्होंने बताया कि चोरी करने के नियत से रात्रि में घूम रहे थे तथा अपने पास एक पिस्टल और कारतूस रखे हैं। जिसे जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी से लेना बताएं जो आरोपी जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त सभी आरोपियों के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार किये।
पिस्टल के साथ डकैती का प्रयास : आरोपीयों से 01नग पिस्टल, 05 नग कारतूस, 01 नग चाकू, 01 नग मोबाइल , 02 नग साब्बल , 02 नग नकाब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 06 10.25 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सत्यम चौहान, रात्रि गस्त पेट्रोलियम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक गोविंदा बंजारे ,सुनील सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
खबरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप Join कीजिए – https://chat.whatsapp.com/Dh9GaMI1GvD7Yx59U03Utg
आरोपी
(1) मनीष कुमार बनवा पिता रामेश्वर प्रसाद बनवा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अफरीद थाना सारागांव हाल मुकम लक्की डेयरी के पीछे जांजगीर जिला जांजगीर चांपा
(2) चैतन्य दिनकर उर्फ चमन पिता देवानंद दिनकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तागा थाना मुलमुला
(3) हितेश दिनकर पिता देवानंद दिनकर उम्र 21 वर्ष ग्राम तागा थाना मूलमुला
(4) जितेंद्र दिनकर पिता बद्री प्रसाद दिनकर उम्र 26 वर्ष ग्राम पूटपुरा थाना जांजगीर*
(5) तरुण सूर्यवंशी पिता पुरन दास सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा जांजगीर थाना जांजगीर
पहले बच्चे पर महिलाओ को मिलेंगे 5,000 और दूसरे बच्चे पर 6,000, जाने इस योजना के बारे में