छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गुरु घासीदास जी के ख़िलाफ़ अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज में बवाल मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
 गुरु घासीदास के ख़िलाफ़ अपशब्दों का प्रयोग, समाज ने किया अलग
गुरु घासीदास के ख़िलाफ़ अपशब्दों का प्रयोग, समाज ने किया अलग 
छत्तीसगढ़ में मचे इस बवाल को देखते हुए छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत ने युवक को अपने बिरादरी से अलग कर दिया है साथ ही उस पर कार्यवाही करने की मांग की है। इसी बीच आरोपी युवक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। घटना रायगढ़ जिले की है।
दरअसल रायगढ़ जिला के रहने वाले विजय राजपूत का सोशल मिडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नशे की हालत में गुरु घासीदास के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है। विजय राजपूत ने यह वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। इसके बाद सतनामी समाज में बवाल मच गया और छत्तीसगढ़ के सभी सतनामी समाज के लोग अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में ज्ञापन सौंप कर उक्त आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए FIR दर्ज कराई है।
इधर मामले को बढ़ता देख छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी और महासचिव बलराम पी आहूजा ने पुलिस अधीक्षक रायपुर को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त आरोपी विजय राजपूत तत्काल गिरफ्तार करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। जब इस बात की जानकारी आरोपी विजय राजपूत को हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया में एक और वीडियो अपलोड कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।
प्रदेश में गुरु घासीदास और उनके अनुयायियों पर बार-बार हो रहे अत्याचार को लेकर सतनामी समाज पहले से ही आक्रोशित है। इसके बाद समाज के इष्ट देव गुरु घासीदास पर अशोभनीय टिप्पणी करना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। वे तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
अब देखना है कि पुलिस विभाग उक्त आरोपी को गिरफ्तार कब करती है और उसे पर किस प्रकार से कार्यवाही करती है जिससे कि सतनामी समाज का गुस्सा शांत हो सके।
LIC की जीवन लक्ष्य प्लान, 60 की उम्र तक ₹50 लाख का रिटर्न, और भी बहुत कुछ, जाने इस योजना के बारे में


 गुरु घासीदास के ख़िलाफ़ अपशब्दों का प्रयोग, समाज ने किया अलग
गुरु घासीदास के ख़िलाफ़ अपशब्दों का प्रयोग, समाज ने किया अलग 









