कोडिंग में भारत का तोड़ नहीं, अमेरिका को पछाड़ा, GitHub पर बजा डंका

भारत ने एक खास ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। GitHub की ऑक्टोवर्स 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पहली बार अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा ओपन-सोर्स योगदान देने वाला देश बन गया है। यह सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि इस बात का सबूत है कि भारत अब ग्लोबल स्तर पर कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का हब बनता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में अकेले भारत से 50 लाख से ज्यादा नए डेवलपर्स GitHub से जुड़े। इससे साफ होता है कि देश में टेक्नोलॉजी के प्रति युवाओं की रुचि और स्किल्स कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं।

GitHub क्या है?
भारत की उपलब्धी के बारे में जानने से पहले बता दें कि GitHub एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां प्रोग्रामर्स और डेवलपर्स कोड लिखते, शेयर करते हैं और साथ मिलकर सॉफ्टवेयर बनाते हैं। दरअसल यह एक ओपन-सोर्स सिस्टम पर काम करता है, जहां कोई भी कोड देख सकता है, सुधार सकता है और उसमें अपना योगदान दे सकता है। यह दुनियाभर के डेवलपर्स का सबसे बड़ा कम्युनिटी प्लेटफॉर्म है।

See also  Google की नई तैयारी, Youtuber को फायदा मिलेगा, शामिल होने जा रहा लेटेस्ट AI वीडियो मेकर सपोर्ट

तेजी से बढ़ रहा भारत
GitHub की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारत से 5.2 मिलियन यानी कि 52 लाख नए डेवलपर्स जुड़े। यह GitHub पर बनाए गए सभी नए अकाउंट्स का करीब 14% हिस्सा है। यानी हर सात में से एक नया डेवलपर भारत से है। वहीं अगर इसकी 2020 से तुलना करें, तो भारत की ग्रोथ चार गुना से ज्यादा हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब GitHub पर पब्लिक और ओपन-सोर्स रिपोजिटरीज में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला देश बन गया है। यह बदलाव दिखाता है कि भारतीय डेवलपर्स अब सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तकनीकी विकास का हिस्सा बन चुके हैं।

उज्ज्वल है भविष्य
GitHub ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि 2030 तक भारत में 5.7 करोड़ से ज्यादा डेवलपर्स होंगे। यानी दुनिया में बनने वाले हर तीन में से एक नया डेवलपर भारत से होगा। यह आंकड़ा भारत को सॉफ्टवेयर इनोवेशन और कोडिंग के भविष्य का लीडर बना देगा। हालांकि, योगदान के मामले में अमेरिका अभी भी एक्टिविटी लेवल में आगे है। हालांकि ऐसा अनुमान है कि भारत की बढ़ती संख्या और ताकत आने वाले सालों में इस फर्क को कम कर सकती है।

See also  खजूर के लड्डू : शरीर को ताकत और एनर्जी के जरुरी, देखें बनाने की रेसिपी

AI से बढ़ी रफ्तार
भारत में डेवलपर्स की यह तेजी AI टूल्स, इंटरनेट एक्सेस और सरकारी प्रोग्राम्स की वजह से संभव हुई है। रिपोर्ट बताती है कि 80% नए डेवलपर्स GitHub Copilot जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल अपने पहले ही हफ्ते में करने लगते हैं। इससे कोडिंग सीखना आसान और तेज हो गया है। इसके अलावा सस्ते इंटरनेट, डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों और नई टेक्नोलॉजी अपनाने की मानसिकता ने भारत को ग्लोबल डेवलपर हब बना दिया है।