छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14 की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, जांजगीर की टीम कवर्धा रवाना, 5 को बिलासपुर से होगा मुकाबला

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14 का जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होने वाला है| जिसमें शामिल होने के लिए जांजगीर जिला की 16 चयनीत खिलाड़ी कवर्धा के लिए रवाना हो गए हैं| इनका मुकाबला बिलासपुर की ब्लू टीम से 5 नवम्बर को होना है|

 

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14, 16 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर के पदाधिकारी पद्मेश शर्मा ने बताया की इस बार बड़ी संख्या में अंडर-14 में खिलाड़ी सामने आए, शिविर के माध्यम से उन्दा प्रदर्शन करने वाले 16 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया| इनके अलावा 4 अतिरिक्त खिलाड़ी भी विशेष परिस्तिथियों के लिए रखा गया है|

 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर के संरक्षक मनोज मित्तल, प्रशिक्षक आशु पाण्डेय  ने बताया की  जिला की टीम की घोषणा के बाद सभी खिलाडियों को जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के हाथों ड्रेस का वितरण किया गया | सभी खिलाडियों में उत्साह देखने को मिला | जांजगीर टीम के कोच आदित्य यादव के नेतृत्व में 4 नवम्बर की सुबह सभी खिलाड़ी कवर्धा के लिए रवाना हुए |

See also  पेंड्रा रोड-गौरेला एसडीएम कार्यालय में पदस्थ स्टेनो का ऑडियो वायरल

 

 

जांजगीर जिला की 16 चयनीत खिलाड़ी

1. Mohammad Asad
2. Arjun sahu
3. Dipendra Kumar Rai
4. Aksh shukla
5. Ayushman singh
6. Anunay dubey
7. Abhinav Pandey
8. Rohan suryavanshi
9. Anmol singh
10. Krishna agarwal
11. Aman oraon
12. Himanshu Patel
13. Suyash dindore
14. Harshit Singh
15. Prajwal Hirwarkar
16. Vicon chandra

Stand By

1. Yash asati
2. Divyansh
3. Adhist jaiswal
4. Dogesh Kumar netam

 

 

पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन