फैक्टरी में काम करने वाले बिहार के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने पांच आरोपी दबोचे

दुर्ग

दुर्ग जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हत्या की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रानीतराई में पिछले सप्ताह दो हत्याओं के बाद, अब उतई थाना क्षेत्र से एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। डुमरडीह स्थित पांडेय प्लाईवुड फैक्टरी में काम करने वाले बिहार के एक मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरा मिल संचालक विजय पांडेय के रिश्तेदार अटल पांडेय सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

यह घटना पांडेय प्लाईवुड फैक्टरी के संचालक के रिश्तेदार अटल पांडेय और उसके चार साथियों द्वारा की गई। मृतक की पहचान गया, बिहार के ग्राम केर निवासी राहुल कुमार रजक के रूप में हुई है, जो अपने भाईयों सोनू कुमार और सिंटू कुमार के साथ इसी प्लाईवुड फैक्टरी में प्लाई बनाने का काम करता था।

See also  छत्तीसगढ़-रायपुर के सीएम की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, कुछ दिनों पहले मिल संचालक विजय पांडेय के साले अटल पांडेय का राहुल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद राहुल और उसके साथियों को काम से निकाल दिया गया था। बुधवार को जब हिसाब-किताब का निपटारा हो गया, तो सोनू कुमार, सिंटू कुमार और अन्य श्रमिक दूसरी आरा मिल में काम करने चले गए। हालांकि, राहुल डुमरडीह स्थित विजय पांडेय की आरा मिल के स्टॉफ क्वार्टर में ही रुक गया।

इसकी जानकारी मिलते ही मिल संचालक का रिश्तेदार अटल पांडेय, राहुल सिंह, अक्षय यादव, अमरनाथ प्रजापति और अंजनी सिंह के साथ वहां पहुंचा। वहां किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने राहुल को जान से मारने के मकसद से लात, घूसे और लाठी-डंडों से जमकर पीटना शुरू कर दिया। इस निर्मम पिटाई से राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे घायल अवस्था में उतई बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए।

See also  छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, 2 की मौत 16 गंभीर रूप से घायल