तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को मारी टक्कर : बिलासपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर हाईवा छोड़कर भाग निकला। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को मारी टक्कर : पुलिस के अनुसार, देवरीडीह (देवरीखुर्द) निवासी राधेश्याम सिदार (40) रविवार को किसी काम से निकला था। वो अपनी स्कूटी पर सवार था। शाम करीब 6.45 बजे वो काम निपटाने के बाद वापस घर लौट रहा था। तोरवा के पावर हाउस चौक के पास लालखदान की ओर से आ रहे हाईवा (CG 10 BP 9348) के ड्राइवर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में खून से लथपथ घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को मारी टक्कर : इस बीच मौका पाकर आरोपी चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के बाद युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।