नाबालिक लड़की को आधी रात को भगा ले गया युवक : जांजगीर जिला के पामगढ़ में नाबालिक बालिका को युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाकर किया| उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा | शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी और नाबालिग लड़की को तेलंगाना से लेकर पामगढ़ पहुंची | आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2), 87, 64(2)(एम),65(1) बी.एन.एस. 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है |
नाबालिक लड़की को आधी रात को भगा ले गया युवक, तेलंगाना में किया रेप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ललित वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी सुढेला थाना बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार द्वारा नाबालिक बालिका को दिनांक 01.07.2025 के रात्रि में बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबीर सूचना मिली की आरोपी ललित वर्मा द्वारा बहला फुसलाकर अपह़ृत कर हैदराबाद, तेलंगाना तरफ ले गया है कि सूचना पर तत्काल थाना स्तर से टीम गठीत कर रवाना हुआ था। थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से अपहृता को सुरक्षार्थ बरामद किया गया।
नाबालिक लड़की को आधी रात को भगा ले गया युवक : थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी ललित वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर हैदराबाद, तेलंगाना तरफ ले जाकर अनाचार करना जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर से जेल भेजा गया है।
नाबालिक लड़की को आधी रात को भगा ले गया युवक : उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. संतोष बंजारे, प्र.आर. प्रकाश राठौर, विवेक सिंह (सायबर सेल), म.प्र.आर. मंजू सिंह, आर लीलाराम साहू, दिनेश चौहान, म.आर. मोनीका जोगी एवं थाना पामगढ़ स्टाफ योगदान रहा।
