नक्सलियों संग सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, जंगल में देर-देर तक गोलाबारी

बीजापुर

 एक बार फिर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ जारी है. अबकी बार भैरमगढ़ क्षेत्रांर्तगत ग्राम हकवा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है.

बीजापुर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डीआरजी/एसटीएफ/कोबरा की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है.

See also  नवागढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित, 75 लोगों ने किया रक्तदान