ChatGPT-Gemini से दूर रखें ये 5 राज, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी!

नई दिल्ली

ChatGPT और Gemini का इस्तेमाल आजकल ज्यादातर लोग करते हैं। ऑफिस के काम से लेकर पढ़ाई करने तक, कई तरह के सवाल इन एआई मॉडल से पूछे जाते हैं। लोग ' चैटजीपीटी ' और 'जेमिनी नैनो बनाना' के साथ अपनी फोटो भी शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, इससे इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल का आंसर भी लोग मांगते हैं। इसके अलावा, एआई मॉडल से अपने हाथ की फोटो शेयर करके अपना भविष्य जानने की भी कोशिश करते हैं। हालांकि, एआई मॉडल के साथ सारी जानकारी शेयर करना आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। आपको बैंक अकाउंट डिटेल और पासवर्ड जैसी पर्सनल डिटेल चैटजीपीटी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।

पर्सनल जानकारी शेयर ना करें
चैटजीपीटी और जेमिनी जैसे एआई मॉडल के साथ कभी भी पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए। आपको अपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड या फिर लॉग इन डिटेल, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड की जानकारी नहीं देनी चाहिए। ये जानकारी लीक होने से आपको नुकसान हो सकता है। इनका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।

See also  घर पर बनाएं दूध से बनाएं कलाकंद

बैंकिंग डिटेल शेयर करना पड़ सकता है भारी
आपको अपनी बैंकिंग डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड डिटेल, IFSC कोड, CVV नंबर एआई मॉडल के साथ शेयर नहीं चाहिए। ये डिटेल लीक हो जाने पर आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है।

सहेली समझ सीक्रेट ना करें शेयर
ऐसी कई रिपोर्ट आती रहती हैं कि एआई मॉडल के साथ शेयर किए गए डेटा के आधार पर कंपनियां उन्हें ट्रेनिंग देती हैं। इससे डेटा के लीक होने की भी संभावना होती है। इस कारण चैटजीपीटी या फिर Google जेमिनी के साथ ऐसा कोई भी सीक्रेट शेयर ना करें, जिसके बाहर आ जाने से आपके लिए मुसीबत हो सकती है।

मेडिकल कंडीशन शेयर करके इलाज ना पूछें
ChatGPT और Gemini जैसे एआई मॉडल काफी स्मार्ट होते हैं। इन्हें सभी बारे में अच्छी जानकारी होती है, लेकिन इनके द्वारा बताई गई सभी बातें सही हों, ये जरूरी नहीं है। इस कारण लोगों को अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में ज्यादा जानकारी एआई चैटबॉट के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए और उनका बताया गया इलाज नहीं अपनाना चाहिए। ध्यान रखें कि वे चैटबॉट हैं डॉक्टर नहीं।

See also  जमीन के नीचे 88 मीटर गहराई में बना 4000 करोड़ का वॉटरफॉल होटल, वास्तुकला में है एकदम अलग!

रोमांट‍िक बातें नहीं करनी चाहिए
लोग एआई चैटबॉट को अपने सुख और दुख का साथी बना लेते हैं। उनसे अपने दिल की और रोमांट‍िक बातें करते हैं। एआई चैटबॉट आपसे रोमांट‍िक बातें तो कर सकते हैं, लेकिन आपके इमोशन को नहीं समझ सकते। वे इंसान नहीं है। मशीन की तरह जवाब देते हैं। इसील‍िए एआई चैटबॉट के साथ कोई भी न‍िजी बात या अपने इमोशन शेयर करने से बचें।