जांजगीर जिला में एक आरक्षक को वकील से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को निलंबित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा में कार्यरत कोर्ट मुहर्रिर आरक्षक रंजीत कुमार अनंत ने अधिवक्ता प्रियंका से उसके अभियुक्त को बिना जमानतदार के जमानत दिलाने का आश्वाशन दिया | उसके बदले 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। नहीं देने पर आरक्षक द्वारा अधिवक्ता के साथ बदतमीजी करने लगा। जिससे वह परेशान होकर उसे फोनपे के माध्यम से ₹1000 रुपए दिए। जिस पर आरक्षक ने बाकी पैसा बाद में देना कहते हुए चला गया।
अधिवक्ता प्रियंका भविष्य में किसी घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक से आरक्षक रंजीत कुमार आनंत की शिकायत की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरक्षक को निलंबित कर दिया है।