बिलासपुर : तीन मंजिला OYO होटल सील, संदिग्ध युवक-युवतियों का था आना-जाना, मोहल्लेवासियों ने की थी शिकायत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रिहायशी इलाके में बिना अनुमति बनाए गए तीन मंजिला भवन में अवैध रूप से संचालित OYO होटल का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद नगर निगम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया। निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनंदन नगर का है। यहां रहने वाले नागरिकों ने नगर निगम को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक रिहायशी क्षेत्र में
OYO होटल का संचालन किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि होटल में आए दिन संदिग्ध युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे मोहल्ले का सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है। स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने भी असुरक्षा की भावना व्यक्त करते हुए इस रास्ते से गुजरने में डर महसूस होने की बात कही थी। शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम की भवन शाखा और संबंधित अधिकारियों की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस भवन में होटल संचालित किया जा रहा था, वह रिहायशी क्षेत्र में निर्मित है और इसके लिए मकान मालिक द्वारा रिहायशी उपयोग का ही नक्शा स्वीकृत कराया गया था। हालांकि, भवन के अंदर होटल के रूप में कमरों का निर्माण कर उसे व्यावसायिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि भवन में लंबे समय से OYO होटल का संचालन किया जा रहा था, लेकिन इसके लिए न तो नगर निगम से कोई अनुमति ली गई थी और न ही भूमि उपयोग परिवर्तन (लैंड यूज चेंज) की प्रक्रिया पूरी की गई थी। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह का व्यवसायिक संचालन न केवल अवैध है, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के लिए भी खतरा बनता है।
मोहल्ले के लोगों का कहना था कि होटल के कारण क्षेत्र में अनुशासनहीन गतिविधियां बढ़ रही थीं। देर रात तक बाहरी लोगों की आवाजाही, शोर-शराबा और संदिग्ध गतिविधियों के चलते स्थानीय परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे। इसी वजह से मोहल्लेवासियों ने सामूहिक रूप से नगर निगम कमिश्नर से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित OYO होटल को सील कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार होटल का संचालन अंकित सिंह द्वारा किया जा रहा था। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में बिना अनुमति निर्माण और नियमों के खिलाफ संचालित व्यवसायों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी भवन मालिक या संचालक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। नगर निगम की इस कार्रवाई को शहर में अवैध निर्माण और अवैध व्यवसाय पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने निगम की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई से रिहायशी इलाकों की शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।
See also  वायरोलॉजी लैब में अस्थाई भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची