गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र से सामने आया यह मामला सिर्फ एक घरेलू झगड़ा नहीं, बल्कि रिश्तों में बढ़ती असहिष्णुता की डरावनी तस्वीर भी पेश करता है। संजयपुरी गांव में पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली सा विवाद देखते-ही-देखते हिंसा में बदल गया, जहां पत्नी ने गुस्से में आकर अपने ही पति की जीभ दांतों से काट ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
खाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, अचानक बिगड़ गई बात
संजयपुरी गांव निवासी विपिन की शादी करीब एक साल पहले मेरठ की रहने वाली ईशा से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, रोजमर्रा की तरह उस दिन भी घर में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी। शुरुआती विवाद शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों के बीच फिर से तीखी बहस शुरू हो गई। इसी दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि पत्नी ने गुस्से में आकर विपिन की जीभ काट ली।
घटना के तुरंत बाद विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। खून बहता देख घर में अफरा-तफरी मच गई और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
परिजनों की मारपीट का वीडियो वायरल
इस सनसनीखेज मामले के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्षों के परिजन आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि लड़की के मायके पक्ष ने उसका समर्थन किया, जिसके बाद दोनों परिवारों में जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई। किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई शिकायत
इस मामले को लेकर पुलिस भी हैरान है। एसीपी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान यह घटना हुई। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पुलिस का साफ कहना है कि शिकायत मिलने पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना गंभीर मामला होने के बावजूद शिकायत न मिलना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर तथ्यों की पड़ताल कर रही है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
रात 11 बजे ईशा की उसके पति विपिन की खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था!
फिर रात के करीब 1 बजे ईशा ने रसोई से चाकू लाकर पति विपिन की जीभ काट कर अलग कर दी!
सुबह घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई!
पड़ोसियों ने महिला को जमकर पीटा और कमरे में बंद कर दिया!
ईशा और विपिन… pic.twitter.com/ZZajWm2NwL
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) January 20, 2026