बीएनएस धारा 15, न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्य

बीएनएस धारा 15

न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्य

 

कोई भी बात अपराध नहीं है जो किसी न्यायाधीश द्वारा न्यायिक रूप से कार्य करते समय किसी शक्ति के प्रयोग में की जाती है, जो उसे कानून द्वारा दी गई है, या जिसके बारे में वह सद्भावना से विश्वास करता है।

 

 

बीएनएस धारा 14, कानून द्वारा बाध्य किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य, या खुद को बाध्य मानकर तथ्य की भूल से किया गया कार्य

See also  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचा स्पाइडर-मैन, कुछ कर पाता इससे पहले पकड़ ली पुलिस ने