बीएनएस धारा 16, न्यायालय के निर्णय या आदेश के अनुसार किया गया कार्य

बीएनएस धारा 16

न्यायालय के निर्णय या आदेश के अनुसार किया गया कार्य

ऐसा कुछ भी नहीं जो किसी न्यायालय के अनुसरण में किया गया हो, या जो उसके निर्णय या आदेश द्वारा आवश्यक हो; यदि ऐसा निर्णय या आदेश लागू रहने के दौरान किया जाता है, तो यह एक अपराध है, भले ही न्यायालय के पास ऐसा निर्णय या आदेश पारित करने का कोई क्षेत्राधिकार न हो, बशर्ते कि सद्भावपूर्वक कार्य करने वाला व्यक्ति यह मानता हो कि न्यायालय के पास ऐसा क्षेत्राधिकार है।

 

 

बीएनएस धारा 15, न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्य

See also  कौन-सी शादी आपके लिए बेहतर है?, कोर्ट या आर्य समाज मैरिज, जाने दोनों की क़ानूनी मान्यता