Aadhaar ऐप का फुल वर्जन इस तारीख को होगा लॉन्च, UIDAI करने जा रहा है बड़े बदलाव

नई दिल्ली

28 जनवरी 2026 को UIDAI नए आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च होने जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद UIDAI ने X पर पोस्ट करके दी है। इस लॉन्च को UIDAI आधार ऐप का फुल वर्जन बता रहा है। इसका मतलब है कि मौजूदा आधार ऐप में नए फीचर्स 28 जनवरी को अनलॉक हो सकते हैं। अपने पोस्ट में UIDAI ने जिस बात को सबसे ज्यादा हाईलाइट किया है उसके मुताबिक आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद किसी को भी अपने साथ आधार कार्ज फिजिकल तौर पर लेकर नहीं चलना पड़ेगा। इस ऐप के लॉन्च के बाद लोग सिर्फ अपने मोबाइल के जरिए होटल जैसी जगहों पर चेक-इन कर पाएंगे।

कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल?

अगर किसी वजह से आपने अभी तक आधार ऐप का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है, तो बता दें कि इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। चाहे आपके पास एंड्रॉयड फोन हो या आईफोन, आप इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को इस तरह बनाया गया है कि कम पढ़े-लिखे लोग या बुजुर्ग भी इसे आसानी से समझ सकें और इस्तेमाल कर सकें। ऐप को सेटअप करते हुए आपको तस्वीरों के जरिए भी बताया जाता है कि आप अपने आधार ऐप को कैसे सेटअप कर सकते हैं। इस ऐप में अपना आधार नंबर दर्ज करके, एक ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करके और उसके बाद चेहरे को स्कैन कर ऐप को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

See also  सेहत का खजाना है घी का सेवन , जाने इससे जुड़े स्वास्थय लाभ के बारे में

क्या होगा आधार ऐप के फुल वर्जन में?

सरकार लंबे समय से आधार ऐप से जुड़े कुछ फीचर्स लाने के बारे में बात कर रही थी। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द लॉन्च होने वाले आधार ऐप के फुल वर्जन में दूसरों के आधार वेरिफाई करने का ऑप्शन शामिल हो सकता है। दरअसल अभी तक आधार ऐप का लोग इस्तेमाल अपना आधार कार्ड शेयर करने के लिए कर सकते थे। फिलहाल UIDAI की ओर से ऐसी कोई दूसरी ऐप शेयर नहीं की गई थी, जहां किसी के द्वारा QR कोड के रूप में शेयर होने वाला आधार कार्ड को वेरिफाई किया जा सके।

ऐसे में उम्मीद है कि इस फीचर को आधार के फुल वर्जन ऐप में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि इसके बाद आधार एक ऐप के रूप में आपके फोन पर मौजूद रहेगा और होटल जैसी जगहों पर, जहां आधार वेरिफाई करने की जरूरत पड़ती है वहां इस ऐप के जरिए ही सारा काम हो पाएगा।

See also  घर पर बनाएं स्ट्रीट स्टाइल टेस्टी और स्पाइसी झालमूड़ी

आधार फुल वर्जन में जुड़ेंगे नए एडिटिंग फीचर्स?

बता दें कि आधार ऐप लोगों को अपने आधार से जुड़े कुछ सुधार खुद करने की सुविधा देता है। इसमें अभी तक मोबाइल नंबर और पता एडिट करने का फीचर दिया जा चुका है। हालांकि फिलहाल ऐप में नाम और ईमेल अपडेट करने का ऑप्शन एक्टिव नहीं हुआ है। ऐसी संभावना है कि आधार ऐप के फुल वर्जन में नाम और ईमेल अपडेट करने का ऑप्शन भी एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद लोग आधार ऐप से ही नाम, पता, नंबर और ईमेल जैसी चीजों को अपडेट कर पाएंगे।

क्यों बनाया गया आधार ऐप?

आधार ऐप मूल रूप से आधार को डिजिटल बनाने का एक तरीका है। इस ऐप के चलते लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी या कार्ड को साथ लेकर चलने या कहीं जमा करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि यह ऐप सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर को अपने आधार पर ज्यादा कंट्रोल भी मिलता है और यूजर आधार से जुड़े कई काम बिना सेंटर पर जाए सीधा घर बैठे ही ऐप की मदद से कर सकता है।

See also  व्हाट्सएप ग्रुप में बिना मर्जी से शामिल किए जाने से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीका