जांजगीर : खेत में मिली 21 वर्षीय युवती का अर्धनग्न लाश, शारीरिक संबंध के बाद घटना की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के नवागढ़ में आज सुबह  एक 21 वर्षीय युवती का अर्धनग्न मिली है. लाश ग्राम पंचायत बरगांव पिपरा के मरखट्टी के पास मिली है। वही घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की जांच में जुटी नवागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 

जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह खार में लोगों ने 21 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव देखा. युवती का शव कीचड़ से सना हुआ था. लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कार्रवाई को अंजाम देने के बाद पीएम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा. युवती की पहचान पूनम महंत, पिता विसंबर दास महंत, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी पिपरा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवती बीती रात से घर नहीं लौटी थी।

 

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया सहमति से शारीरिक संबंध बनाना पाया गया है, क्योंकि युवती के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. इसके साथ जांच के दौरान एक संदेही का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके साथ मामले में शामिल एक अन्य की तलाश की जा रही है.

See also  मुख्यमंत्री साय की पहल पर नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने मंजूर किए 230 करोड़