सलमान संग बिग बॉस 13 में नजर आएंगी राखी सावंत, वजह है दिलचस्प

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. राखी इस बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं. राखी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में राखी बता रही हैं कि वो बिग बॉस 13 में नजर आएंगी.

राखी वीडियो में कहती हैं, ‘वाओ मेरे फैन्स आप सभी के लिए एक गुड न्यूज है. थैंक्यू सलमान खान, एक गुड न्यूज मैं आपका बता रही हूं कि मैं मेरे छप्पन छुरी सॉन्ग पर बिग बॉस में ओपनिंग एक्ट कर रही हूं. इससे बढ़कर कोई न्यूज हो ही नहीं सकती है. थैंक्यू सलमान मुझे सपोर्ट करने के लिए. थैंक्यू बिग बॉस, थैंक्यू कलर्स टीवी.’

राखी ने आगे कहा, ‘सभी का बहुत शुक्रिया की मैं अपना छप्पन छुरी सॉन्ग सलमान खान के साथ परफॉर्म कर रही हूं. पिछले कितने सीजन में मैंने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया है. मैंने आज ही मैसेज किया सलमान खान और कलर्स को वो इस बात से सहमत हैं. ‘

See also  परिणीति-राघव के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने शेयर की गुड न्यूज़

‘बहुत जल्द मैं रिहर्सल शुरू करूंगी. बिग बॉस के ओपनिंग एक्ट में मैं परफॉर्म करूंगी. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती हूं. अब मेरे गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है.’

बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस सीजन 1 में पार्टिसिपेट किया था. राखी ने शो में खूब धमाल मचाया था. शो के बाद से राखी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था. इसके बाद भी राखी कई सीजन में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं और अब एक बार फिर राखी बिग बॉस में अपने सॉन्ग छप्पन छुरी पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी.

बिग बॉस की बात करें तो इस शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं. प्रोमो में सलमान खान ने खुलासा किया कि इस बार कंटेस्टेंट्स को पहले चार हफ्तों में ही फिनाले में पहुंचने का मौका मिलेगा. शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बनी हुई है. देखना होगा कि सीजन 13 में और क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

See also  असफलता के बाद नौकर बनकर घर-घर काम करने पर मजबूर हुई ये अभिनेत्री, जाने इनकी दर्दभरी कहानी 

वहीं राखी सावंत की बात करें तो बीते कई दिनों से राखी सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपनी सीक्रेट वेडिंग तो कभी प्रेग्नेंसी को लेकर राखी का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है.