रायपुर । मध्यप्रदेश के हनीट्रैप पर अब छत्तीसगढ़ में सियासी उबाल है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है। भाजपा ने पूछा है कि मंत्री कीचड़ उछालने की राजनीति क्यों कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के हनी ट्रैप संबंधी बयान की निंदा की है।
सुंदरानी ने कहा कि हनी ट्रैप मामले में मरकाम को छत्तीसगढ़ की बदनामी की जो चिंता सता रही है, वह वास्तव में कांग्रेस के दागदार राजनीतिक चरित्र को ढंककर दीगर लोगों के चरित्रहनन का शर्मनाक उपक्रम है।
मरकाम को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए बिना तथ्य एवं पूरी जानकारी के बातें करना शोभा नहीं देता। जब डीजीपी को नही पता कि भोपाल पुलिस आएगी या नही तब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे क्यों कीचड़ उछालने की राजनीति कर रहे हैं।