खड़े ट्रक से टकराई कार, 1 की मौत 6 घायल 

0
308

johar36garh जगदलपुर/ भनपुरी में सोमवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बेटे समेत छह लोग घायल हुए हैं। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार के टकराने के चलते हुआ है।रायपुर निवासी वीरेंद्र वाणि (35) फायर ब्रिगेड कर्मचारी में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वह सोमवार तड़के बस्तर दशहरा देखने के लिए इंडिका कार से पत्नी, बेटे, साले सहित परिवार के छह लोगों के साथ जगदलपुर जा रहे थे। उनकी कार जगदलपुर से करीब 25 किमी पहले ही भनपुरी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारते हुए अंदर घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।(news-jantaserista)