बेहोश महिला को मरा समझ छोड़ा भालू ने 

कोरकोमा | कोरकोमा जंगल में अपने जानवरों को चराने के लिए गई महिला पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया, भालू के हमले से महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसे भालू मृत समझकर वहां से चला गया, खेतों काम कर रहे लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल लेजाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बानी हुई है| मिली जानकारी के अनुसार कोरकोमा निवासी लबदो बाई (59) गांव के पास मैदान में मवेशी चराने गई हुई थी। इस दौरान उस पर भालू ने हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग पहुंचे और बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते ही तत्काल 112 को डायल किया गया। 112 में डियूटी कर रहे सिपाही संजू श्रीवास और चालक सतपाल की मदद से खून से लथपथ लबदो बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। महिला ने बताया कि वह मवेशी चरा रही थी और अचानक से पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भालू ने महिला के हाथ, पांव और शरीर के अन्य हिस्सों को नोंचकर लिया है। घटना में महिला बेहोश होकर गिर गई। भालू उसे मृत समझकर भाग गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू की। घायल महिला को शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि प्रदान की गई।  

Join WhatsApp

Join Now