घर में घुस गया बेकाबू ट्रक

0
567

बुधवार गुरूवार की दरमियानी रात एक ट्रक घर की दिवार तोड़कर अंदर घुस गया, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है|घटना जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा थाना का है 
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा नगर के बुड़गहन चौक में एक ट्रक हरदीबाजार की ओर मुड़ते हुये अनियंत्रित होकर एक मकान से जा टकराया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। ट्रक को गुरुवार की सुबह अन्य चालक की मदद से बाहर निकाला गया। पिछले एक महीने में नगर के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। पिछले माह बिलासपुर पाली मार्ग का पुल ढहने से बिलासपुर से अंबिकापुर कुनकुरी तक के सारे वाहन बलौदा होकर गुजर रहे हैं। इसका खामियाजा नगरवासी को भुगतना पड़ रहा है। इधर ट्रांसपोर्टस के लिए पाली का पुल ढहना एक बहाना हो गया, जिन्हें उस रूट से कोई मतलब नहीं था। वे भी इसका फायदा उठाकर बीच नगर से अपने वाहन दौड़ा रहे हैं। जर्वे ब के पास पाली में स्थित राखड़ डेम से भी ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक नगर के बीच से गुजार रहे हैं। राखड़ का परिवहन उसी टूटे पुल की मरम्मत के लिए किया जाना बताया जा रहा है, जबकि इसके लिये उन्हें नगर के अंदर से जाने की जरूरत ही नहीं है। कटघोरा पाली वे सीधे कोरबी होते हुए जा सकते हैं।

घर में घुस गया बेकाबू ट्रक