ईवीएम से निकाय चुनाव कराने के लिए भाजपाई ने सौंपा ज्ञापन

0
201

बलौदा पूर्व की भांति निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली द्वारा कराया जाना है। इसमें मतपत्र के स्थान पर ईवीएम मशीन द्वारा कराए जाने लिए बुधवार को भाजपा बलौदा मंडल के कार्यकर्ता ने तहसीलदार को प्रदेश के राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

मंडल अध्यक्ष महेंद्र दुबे ने कहा कि राज्य मे नगरी निकाय चुनाव आगामी दिनों में होंगे। इस बार चुनाव प्रक्रिया मे सरकार परिवर्तन करने जा रही है। ऐसा कर जनता द्वारा चुनी गई नगर सरकार पर जनता के अधिकारों को भूपेश सरकार छीनने की कोशिश कर रहे है। यदि पार्षद महापौर और अध्यक्ष चुनेंगे तो लोकतंत्र की हत्या हो जाएगाी। ऐसे में पार्षदों द्वारा चुने गए अध्यक्ष और महापौर सत्ता का दुरूपयोग करेगें।

इस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर किया है और ज्ञापन के जरिए कहा कि भूपेश सरकार अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार कर पूर्ववत अध्यक्ष का चुनाव की कराने कि मांग की है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ओकार सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष जमुना देवी रात्रे, महामंत्री दुर्गा रजक, एस कुमार देवांगन, भूपेंद्र गुप्ता, काशी सोनी, सीमा पांडेय, अजय कटकवार, ईश्वर जाटवर, पितांबर माथुर, राजेश राज, ओमप्रकाश सारथी, बजरंग शर्मा, मालिक राम सोनी, नरेन्द्र मित्तल, कृष्ण कुमार सोनी, मुकेश वर्मा समेत बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।