भिलाई स्थित कोसा नाला टोल प्लाजा में बस हादसा…10 यात्री घायल

0
263

भिलाई के नेहरू नगर स्थित कोसा नाला टोल प्लाजा में बस हादसा हो गया। गुरुवार रात हुए इस हादसे में टोल प्लाजा के पिल्लर से टकराने से बस सवार दस यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है दुर्ग से रायपुर जा रही बस टोल से गुजर रही थी तभी बीच में कार आ गई।
कार को बचाने के चक्कर में बस टोल के पिल्लर से टकरा गई। हादसे में बस सवार 10 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पिल्लर से टकराकर बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस के सामने हिस्से में बैठे यात्रियों को ज्यादा चोटें आई हैं। लोगों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में कर बस को टोल की जगह से हटाया गया।