बिलासपुर– बीते दिनों दो मोहानी में रहने वाली छात्रा ने बदनामी के डर से खुदकुशी करने का प्रयास किया था, और इस मामले में भाजपा नेता बिज्जू राव के उपर एसपी से झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया था, पर भाजपा नेता के ऊपर कार्यवाही होने पर युवती के परिजन ग्रामीणों के साथ बिज्जू राव के ऊपर कार्यवाही करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
तोरवा थाना क्षेत्र के दो मुहानी में रहने वाली कॉलेज छात्रा ने मंगलवार को सुसाइड नोट लिखकर फिनायल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया था। छात्रा ने भाजपा नेता बिज्जू राव पर छेडख़ानी करने वाले आरोपी अनिल निषाद, मोनू निषाद, नसीब निषाद और छोटू निषाद को बचाने के लिए उसके खिलाफ एसपी से झूठी शिकायत करने, और सोशल मीडिया में उसे बदनाम करने का आरोप लगाया था।
दोमुहानी की रहने वाली कॉलेज छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला गरमाने लगा है।शुक्रवार की दोपहर पीड़ित छात्रा के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे, और भाजपा नेता बिज्जू राव पर पीड़ित छात्रा को बदनाम करने और छेड़खानी के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन उन्हें जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया गया। जिससे नाराज़ छात्रा के परिजनों ने गांव के लोगो के साथ मिलकर महमंद चौक पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता बिज्जू राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस पर राजनीतिक दबाव की बात करते हुए, भाजपा नेता को बचाने का आरोप लगाया। दो घण्टे तक चले हो हंगामे के बाद अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ।