जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 6 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता भारी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मतदान के लिए 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा, इसके लिए डेढ़ हजार अफसर-कर्मचारियों और करीब सात हजार सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव आयोग ने चित्रकोट सीट पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।