छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 12 दिन तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के दौरान 10 बैठकें होगी। 25 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक ये सत्र आयोजित की जायेगा। सत्र के दौरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जायेगी। वहीं प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव और धान खरीदी समेत कई मुद्दों पर सदन गरमाने का आसार नजर आ रहे हैं। सत्र के दौरान वित्तीय कार्य के साथ शासकीय कार्यों को मंजूर किया जायेगा।