राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- छत्तीसगढ़ के जम्मो मनखे मन ला गाड़ा-गाड़ा बधाई, भाई बहिनी मन ला जय जोहार!

रायपुर। छत्तीसगढ़ आज से अपना 20वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ के भाई बहिनी मन ला जय जोहार! छत्तीसगढ़ के जम्मो मनखे मन ला छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधाई। छत्तीसगढ़ के संगे-संग, हमर देस बिकास के नवा-नवा कीर्तिमान रचय, एखर बर मोर डहर ले अब्बड़ सुभकामना – राष्ट्रपति कोविन्द

Join WhatsApp

Join Now