सेवानिवृत्त फील्ड आफिसर गरदे की भावभीनी विदाई 

पामगढ़ |  रेशम विभाग के फिल्ड आफिसर एस डी गरदे के सेवानिवृत्त होने पर जेवरा पामगढ़ आंवला बाड़ी में एक समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई |  श्री गरदे पिछले 17 वर्षों से फिल्ड आफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे | विदाई समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों की आँखे नम थी| सभी ने उन्हे श्रीफल और साल भेंट कर उनका सम्मान किया | समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गरदे ने कहा की आपसी सहयोग के बिना कोई भी कर्मचारी अपना काम नहीं कर सकता है, उन्होंने सभी कर्मचारियों को आपसी सहयोग करने की सलाह दी |  रेशम विभाग लोगों को आय देने वाला विभाग है |  यहां से लोगों को रोजगार के अवसर मिलते है | समारोह में मुख्य रूप से  नया फील्ड आफिसर मधुप चंदन, फील्ड मेन रुद्रप्रताप साहू, प्रवक्ता गजराज सिदार, तिलक कोरम , खुशबू चंदेल, निशा, अशोक सिन्हा परिहार, नम्रता बंजारे, ऋचा पांडे, लापसिंग, एरिक टोप्पो, चौकीदार बसंत कुमार सुमन, मोति सागर बंजारे,  राकेश यादव, मिथलेश बघेल, नकुल दिवाकर, अजय विशम्भर कश्यप, मनोज साहू, नरेश कश्यप, नीलकण्ठ, रामप्रसाद अंचल आदि शामिल थे | 

See also  जिस देश मे हिंदी मातृ भाषा वहा हिंदी मीडियम स्कूल बंद करना निंदनीय : हरबंश