मेरे पापा के आग्रह पर दुखद घड़ी में भी पहुंची थी सोनिया गांधी : अमित जोगी

0
749

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के राज्योत्सव में नहीं पहुंचने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है, उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा की कार्यक्रम में सोनिया गांधी की जगह उनका पत्र आया है, जबकी  वे  1 नवंबर 2001 को भी कुछ ऐसा ही हुआ था, नेहरू-गांधी परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य बी. के. नेहरू के अकस्मात निधन के कारण सोनिया गांधी का कार्यक्रम रद्द होने जा रहा था, लेकिन मेरे पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी  के आग्रह पर वो यहां आईं. ये उनके छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति प्यार था कि पारिवारिक शोक  के बावजूद वो राज्योत्सव में आईं थी |

 

सोनिया गांधी की जगह देर रात आया ये पत्र- अमित जोगी

अमित जोगी ने कहा कि अब ऐसा क्या हो गया कि उनकी जगह देर रात उनका ये पत्र आया. इसका जवाब छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को देना चाहिए. अमित जोगी के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक घमासान मचने की संभावना पूरी बढ़ गई है.