बिलासपुर जिला बंद कराने जिला स्तरीय बैठक 10 को कुर्मी छात्रावास सरकंडा में 

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति व अल्पसंख्यक महासंघ के बैनर तले 13 नवंबर को आयोजित प्रदेश बंद में बिलासपुर की रणनीति बनाने 10 नवंबर  सुबह 11:00, बजे कुर्मी छात्रावास सरकंडा साइंस कॉलेज रोड बिलासपुर में राखी गई है | महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर ने बताया की  आरक्षण, आरक्षित वर्ग के बैकलॉग पदों की शीघ्र भर्ती व आदिवासियों की संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण की मांग को लेकर 13 नवंबर 2019 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ महाबंद का आह्वान किया गया।उस बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए तथा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिलासपुर जिले को पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए सभी समाज और संगठन प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई है। आप सभी की उपस्थिति में बंद को सफल बनाने के लिए अब तक हुए तैयारी की समीक्षा एवं आगे की कार्य योजना बनाने तथा आपके अनुभव का लाभ लेने लिए पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति ,जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समाज प्रमुखों संगठन प्रमुखों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में बैठक संपन्न होगी।  इस बैठक में  डॉक्टर अरुण सिंगरौल , डॉक्टर बद्री जयसवाल , डॉक्टर संतोष साहू ,बृजेश साहू ,क्रांति साहू ,जनक राम साहू हिंसा राम निर्मलकर तिलक राम देवांगन विनोद साहू विष्णु साहू उत्तरा सक्सेना अन्नपूर्णा यादव रामसिंह बहुत गुरुप्रसाद कुर्रे हेमचंद मिरी गणेश रजक आरिफ मुमताज खान जितेंद्र पाटले डॉ मोहन सिंह ने डॉ अमित मिरी प्रभाकर ग्वाल पूर्व सीबीआई जज भागवत पात्रे लोकेश उके गणेश कोसले डॉक्टर हमीद उल्ला खान अश्वनी कुर्रे डॉक्टर बी डी जांगड़े राजमहंत दशेराम खांडे राजनरायन निराला राजमहंत जीसी भारद्वाज बलीराम सूर्यवंशी सुरेश खांडेकर वेदराम चौरसिया सुभाष चतुर्वेदी राजेंद्र बर्मन राजेश हुमने महेश चंद्रिकापुरे लव-कुश साहू सुरेश दिवाकर राधेश्याम टंडन विनोद कोसले संजीत बर्मन कुणाल रामटेके सागर बंजारे राज बंजारे विनोद बंजारे तूकेंद्र बंजारे तिलक राम देवांगन ओमप्रकाश गंगोत्री नरेंद्र रामटेके अन्नपूर्णा यादव जमुनावती बंजारे शामिल होंगे | 

See also  राज्यपाल रमेन डेका ने सर्वगजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई