अरपा पैरी के धार गीत ने मोहा मन, बाल दिवस पर दिब्यांग बच्चों की प्रस्तुति 

बाल दिवस अवसर पर दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय पामगढ़ में बच्चों को कानून की जानकारी दी गई, वहीं बच्चों ने गीतों की मनमोहक प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्यवहार न्यायालय के मजिस्ट्रेट एस पी त्रिपाठी थे|  अन्य अतिथियों में अधिवक्ता शाखीराम  कश्यप व कौशल कश्यप उपस्थित थे |  कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थिओं ने मन मोहक प्रस्तुति दी |  इस दौरान राधा जायसवाल, लक्ष्मी माली, शिव माली, संजय व विमल द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार गीत की प्रस्तुति दी | कार्यक्रम का संचालन दूजराम ज्योति ने किया | इस अवसर पर संस्था के कर्मचारी गांगेय दिनेश, राम स्नेही राय, अनिल मानिकपुरी, रामलाल गोड़, रूखमणी सेन, विष्णु सोनी, गंगोत्री जायसवाल, मंगल टंडन, राजेश पटेल, कृष्णा रात्रे, रोहित रत्नाकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे | 

See also  रायपुर : रायपुर साहित्य उत्सव 2026 :कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सभी जिलों में होगीं कविता-कहानी प्रतियोगिताएं