अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रायपुर। काॅन्फेडरेशन आॅफ आल इंड़िया टेªडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष राम मंधान एवं प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज शाम 4 बजे घड़ी चैक से विरोध प्रदर्शन किया गया । तथा जिलाधीश के प्रतिनिधी द्वारा विरोध प्रदर्शन स्थल में आकर टीम कैट से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम से ज्ञापन प्राप्त किया।

रायपुर शहर के 90 से अधिक व्यापारीक संगठनों एवं व्यापारी बन्धुओं ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तथा विरोध प्रदर्शन में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारीगण ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । तथा केन्द्र सरकार से अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ देश भर के व्यापारिक समुदाय द्वारा अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों का विरोध किया जा रहा है जिसके खिलाफ कैट सी.जी चैप्टर द्वारा आज घड़ी चैक मंे विरोध प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधीश के प्रतिनिधी नायब तहसीलदार श्री अमित बेक जी ने सभा स्थल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से ज्ञापन प्राप्त किया। विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मनेन्द्रगढ़ एवं कैट सी.जी. चैप्टर की सभी ईकाइयों में किया गया। प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारीगण अपने-अपने शहरों में विरोध प्रदर्शन कर, स्थानीय जिलाधीश को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
श्री पारवानी ने कहा कि कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अमेजन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा देश के ई कॉमर्स एवं रिटेल बाजार को विकृत किये जाने के खिलाफ चलाये जा रहे देशव्यापी अभियान के अंतर्गत आज कैट ने देश के 500 से अधिक जिलों एवं 300 से अधिक शहरों में विरोध प्रदर्शन किया गया। सभी जिलों के कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गई की अमेजन एवं फ्लिपकार्ट को दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी बनने से रोका जाए

कैट ने सरकार से आग्रह किया है की इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की जाए और देश के रिटेल बाजार और ई कॉमर्स को इन दोनों कंपनियों का बंधक बनने से रोका जाए । इस देशव्यापी अभियान के अंतर्गत अब आगामी 2 दिसंबर को देश के सभी राज्यों की राजधानियों में व्यापारी रैली होगी और सभी मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now