Friday, November 22, 2024
spot_img

भैंस चराने से रोका तो महिला को घसीटकर थापों-मुक्कों व लातों से मारपीट, बेटे ने वीडियो बनाकर मामा को भेजा

बालोतरा(एजेंसी). कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोदावास खुर्द में एक महिला के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस कार्रवाई की बजाय महिला को मानसिक पीड़ित बताकर इसे दबाने में लगी रही। 20 नवंबर को हुई इस घटना के बाद पीड़िता जब अपने भाई के साथ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची तो पुलिस ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में मामला दर्ज कर लिया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार शाम को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बड़ा सवाल यह कि जब एक महिला के साथ तीन से चार लोग मारपीट कर रहे हैं, उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस ने मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बजाय पीड़िता को मानसिक विक्षिप्त बताकर मामले को दबाने में जुटी हैं।

हालांकि कल्याणपुर पुलिस के मामला दबाने के बावजूद जब एसपी शरद चौधरी के ध्यान में वीडियो आया तो उन्होंने एएसपी को मौके पर भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह है मामला : गोदावास खुर्द निवासी पीड़िता सुखीदेवी 20 नवंबर की शाम करीब 5.30 बजे अपने घर पर खड़ी थी। इस दौरान रिश्ते में लग रही एक युवती अपनी भैंसों को चराने के लिए खेत में लेकर आई, इस दरम्यान महिला ने उसको मना कर दिया। इतना सुनते ही उसके रिश्तेदार महिला के साथ आए युवक ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। महिला को घसीटकर थापों-मुक्कों व लातों से मारपीट की। घटनाक्रम के दौरान बाद में आए बुजुर्ग ने महिला को मारपीट करते छुड़ाया व लात मारकर चला गया। मारपीट के दौरान पीड़िता के बच्चे ने छत से वीडियो बनाकर अपने मामा को भेज दिया। इसके बाद 21 नवंबर को सुबह पीड़िता ने कल्याणपुर थाने पहंुचकर रिपोर्ट पेश की, लेकिन पुलिस ने मामले में संज्ञान लेने की बजाय उसे टरकाते रहे। इसके बाद सोश्यल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर 22 नवंबर को एसपी शरद चौधरी ने एएसपी नरपतसिंह को मौके पर भेजा। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मां की पिटाई देख घर का दरवाजा बंद कर बेटे ने बनाया वीडियो

पीड़िता सुखीदेवी का पति ओमप्रकाश महाराष्ट्र में ट्रेक्टर चलाने का काम करता है, पूरा परिवार मजदूरी व खेती पर आश्रित है। बरसात के मौसम के बाद खेत में धान होने के बाद चारा एक जगह एकत्रित कर रखा था, जब रिश्तेदार भैंसों को लेकर खेत में आए तो नुकसान को लेकर महिला ने उन्हें मना कर दिया। इससे नाराज परिवार के सभी सदस्यों ने महिला के बाल नोंचकर लातों-मुक्कों से मारपीट की। 20 नवंबर बुधवार शाम को हुई घटना में मां को पिटता देख 11 वर्षीय पुत्र भोमाराम ने घर का दरवाजा बंद कर छत पर जाकर वीडियो बना लिया और इसे सरकारी दफ्तर में कार्यरत अपने मामा भूराराम चौधरी को भेज दिया। इसे देखते ही पीड़िता का भाई जगदीश चौधरी रात को मौके पर पहुंचा और सुबह कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles