नई दिल्ली(एजेंसी)| पेट्रोल के दाम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. आज पेट्रोल (Petrol Price Today) का दाम 1 साल की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंच गया. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में जहां 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, वहीं चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसके साथ ही चेन्नई में डीजल (Diesel Price Today) के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल उच्चतम स्तर पर था. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.66 रुपए प्रति लीटर थी.
चार महानगरों मे पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.76 रुपये, 80.42 रुपये, 77.44 रुपये और 77.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगरों में डीजल (Petrol Diesel Price Today) क्रमश: 65.73 रुपये, 68.94 रुपये, 68.14 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
Petrol prices increased by 10-26 paise whereas diesel prices largely unchanged across the Golden quadrilateral.
Fuel prices increased the most in Chennai today, petrol price up 26 paise whereas diesel price hiked by 15 paise in the city pic.twitter.com/GsFZ2k7p4B
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) November 26, 2019