युंका नेता का संदिग्ध हालात में मिला शव

रायपुर में एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव की संदिग्ध हालत में शव मिला है। पचपेड़ी नाका के पास मंगलवार देर रात को एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव बबलू रजा संदिग्ध हालात में मृत पड़ा मिला. मृतक की लाश शहर के आर्च ब्रिज पर मिली है, लाश से कुछ ही कदम पर मृतक की स्कूटी भी पाई गई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.कोतवाली थाना इलाके का मामला है.

पुलिस इस मामले को हत्या और दुर्घटना दोनों स्थिति से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। बबलू राजा एनएसयूआई के जिला महासचिव पद पर रह चुके है और कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ने के बाद जोगी कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। चुनाव के बाद जोगी कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में शामिल हुए था।

 

See also  छत्तीसगढ़ में बारिश, वज्रपात और अंधड़ चलने की भी संभावना